उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा. हमें जो छेड़ेगा उसे हम नहीं छोड़ेंगे. जो भारत को छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं, जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोगों पर हुए आतंकी हमले पर हम संवेदना जताते हैं. दहशतगर्दों की ये हरकत कायराना थी. एक सभ्य समाज में आतंकवाद और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं होती. अगर कोई हमारी सुरक्षा में सेँध लगाने की हिम्मत करेगा तो इसके लिए बिना किसी समझौते के हम उसे उसकी ही भाषा में जवाब देंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाला ये भारत किसी को छेड़ता नहीं है. मगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता भी नहीं है. आज इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पीएम मोदी के दिखाए मार्ग दर्शन में हमने उत्तर प्रदेश को माफिया और अराजकता से मुक्त किया है. बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछ कर गोली मार दी. इस आतंकवादी हमले में 26 हिंदुओं की मौत हो गई. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)