मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और मथुरा के पर्यटन विकास के लिए अयोध्या और काशी की तरह विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की. मुख्यमंत्री योगी ने सांसद हेमा मालिनी को आश्वासन दिया कि ब्रज का विकास मेरी प्राथमिकता का हिस्सा है. दस दिन में अफसर मथुरा जिले में जाएंगे.
हेमा मालिनी ने बांके बिहारी जी क़ॉरिडोर का काम जल्द शुरू करने और बीस से ज्यादा विकास परियोजनाओं की लिस्ट भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ब्रज के विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की. इसके अलावा हेमा मालिनी ने नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के साथ भी बैठक की. (तस्वीर साभार- ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी फेसबुक पेज से साभार)