उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि भविष्य में गंगा एक्सप्रेस वे को हरिद्वार, आगरा और बुंदेलखंड से भी जोड़ने की योजना है. उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा. मुख्यमंत्री हरदोई, शाहजहांपुर और हापुड़ में गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया.
हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे का निर्माण निर्धारित समय में ही होना है. इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा. नवंबर में इसका लोकार्पण होगा. जबकि 2 और 3 मई को वायुसेना के लड़ाकू विमानों की ट्रायल लैंडिंग भी कराई जाएगी. (तस्वीर साभार – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)