छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एनएसएस कैंप के दौरान हिंदू छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाने का मामला सामने आया है. ये सभी हिंदू छात्र गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के थे. कैंप से वापस आने के बाद छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद 7 संकाय सदस्यों समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस प्रशासन की ओऱ से इस मामले में जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है. फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉर्डिनेटर को निलंबित कर दिया है. कहा जा रहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी हिंदू देवी देवताओं के अपमान और प्रशासनिक भवन में नमाज पढ़ने की घटनाएं हो चुकी हैं.