कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने हिंदू बेटियों को सावधान करते हुए कहा है कि – बेटियों लव जिहाद से सावधान रहना औऱ अपने मां-बाप को कन्यादान का मौका देना. इससे तुम्हारे जीवन की सार्थकता होगी. वो तुम्हे थोड़ी सी बॉडी और फैशन दिखाकर, तुम्हारे मोबाइल में पैसे डलवाते हैं. तुम उसके लिए कहने लग जाती हो कि तुम्हारे बिना चैन नहीं आता. बेटियों से विनती है कि ऐसे बाइक मैकेनिक से सावधान रहना, वो दूसरों का पेट्रोल डलवाकर गाड़ी से एक्शन दिखाकर, दस रुपए की चाउमिन खिलाकर तुम्हे फंसाएंगे.
जयपुर में कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मां-बाप ने तुम्हे अपनी जमीन गिरवी रख कर जेवर बेचकर पढ़ने के लिए भेजा है. इसलिए दोस्ती किसी से भी हो, कहीं भी पढ़ो, कह दो माता-पिता के बिना कुछ नहीं. कह दो कि जहां मेरे माता-पिता चाहेंगे, वो कन्यादान करेंगे. तभी शादी करूंगी. माता-पिता के लिए तुम चांद का टुकड़ा हो. आज तुम्हे वो दूसरा चांद पसंद आ रहा है.