धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर प्राथमिकता से काम कर रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ऐतिहासिक, पौराणिक और आध्यात्मिक महत्व वाली जगहों को आपस में जोड़ने वाले मार्गों के सौंदर्यीकरण के लिए 4,560 करोड़ रुपए की योजना पर काम कर रही है. जिसके अंतर्गत 272 काम को मौजूदा वित्त वर्ष में पूर्ण कराया जाएगा.
इस योजना में प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, चित्रकूट, नैमिषारण्य और मीरजापुर समेत प्रदेश के कई पवित्र स्थलों को आपस में जोड़ने वाले मार्गों को शामिल किया गया है. जिसमें मार्गों के चौड़ीकरण, पुनर्निमाण, सौंदर्यीकरण और यातायत प्रबंधन जैसे काम कराए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि यूपी की आस्था और विरासत से जुड़े धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण सरकार की प्राथमिकता है. जिससे प्रदेश को वैश्विक धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिल सके. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)