उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी 18 मंडल मुख्यालयों पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्रों की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं. जिससे दिव्यांगों को पुनर्वास, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी सेवाएं लोकल लेवल पर ही उपलब्ध हो सकें. मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांग युवाओं के लिए चलाए जा रहे शिक्षण संस्थानों में एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए.
लखनऊ में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा साजिशन दिव्यांगजनों के विद्यालयों औऱ विश्वविद्यालयों में भ्रम फैलाकर उन्हें आवांछित औऱ समाजविरोधी एक्टिविटी की ओऱ ले जाने की कोशिश हो रही है. ऐसे लोगों से हमें सतर्क रहना होगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)