भारत ने एक नया इतिहास रच दिया है. जापान को पीछे छोड़ते हुए अपना देश दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि – ग्लोबल और इकोनॉमिक माहौल भारत के अनुकूल बना हुआ है और जब मैं बोल रहा हूं, तब हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकॉनमी है. आज हम चार हजार अरब डॉलर (यानी 4 ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी) की अर्थव्यवस्था बन चुके हैं.
नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने कहा कि – अब भारतीय अर्थव्यवस्था जापान से भी बड़ी हो गई है. अब सिर्फ अमेरिका, चीन और जर्मनी की इकॉनमी हमसे आगे है. उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी योजना पर कायम रहते हैं तो अगले ढाई-तीन साल में हम जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए तीसरी सबसे बड़ी इकॉनमी होंगे.
जब मैं बिजनेस स्कूल में था तो ये सोचना कि भारत जापान से आगे निकल जाएगा, एक दूर की लगभग नामुमकिन सी बात लगती थी. लेकिन आज वो माइलस्टोन सिर्फ किसाबों तक सीमित नहीं रहा. हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं- आनंद महिंद्रा (महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन)
(तस्वीर साभार- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)