शिक्षा के क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक कंपोजिट विद्यालय होगा. जिसमें प्री पाइमरी से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा का एक नया मॉडल देने जा रहा है. एक ऐसा कैंपस जहां प्री प्राइमरी और आंगनबाड़ी भी होगा और यहां बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई होगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि दस से पंद्रह एकड़ में बनने वाले इन विद्यालयों की लागत करीब पच्चीस से तीस करोड़ होगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन कंपोजिट विद्यालयों को अटल आवासीय विद्यालयों की तर्ज पर एक मॉडल के रूप में संचालित किया जाएगा. जहां साइंस, मैथ्स, कंप्यूटर लैब, कौशल विकास केंद्र स्टेडियम मल्टीपर्पज हॉल भी होंगे. अभी फिलहाल हर जिले में दो दो विद्यालय हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)