बिहार के सासाराम में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अभी थमी नहीं है. आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींच कर कुचलेंगे. चाहे सीमा पार हो या फिर सीमा के अंदर हो. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था. मैंने बिहार की धरती से जो वजन दिया था वो पूरा किया. मैंने कहा था माताओं का सुहाग उजाड़ने वालों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. ऐसी ही सजा उन्हें दी गई. हमारी सेना के आतंकियों के ठिकानों को खंडहर में बदल दिया. भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति को पाकिस्तान और दुनिया ने भी देखा.
बिहार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के कानपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्वेदी के परिजनों से मुलाकात की. शुभम के परिजन पीएम मोदी के सामने भावुक हो गए. तो प्रधानमंत्री ने कहा कि – आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर थमा है. खत्म नहीं हुआ है. यह आगे भी जारी रहेगा. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)