चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने प्रयागराज में कहा कि योगी दी इस देश के सबसे पावरफुल और कर्मठ मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आगे कहा कि इलाहाबाद की भूमि पावरफुल लोगों की है. योगी जी तो पावरफुल हैं. उन्होंने कहा कि इस देश में आखिर नागरिक तक पहुंचना हमारा मौलिक कर्तव्य है. जब तक बार और बेंच साथ में काम नहीं करते, तब तक हम न्याय के रथ को आगे नहीं बढ़ा सकते.
इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में मल्टीलेवल पार्किंग और वकील चेंबर्स के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बड़ी भूमिका रही. अगर कोर्ट कुंभ के पहले अगर किसी काम में स्टे कर देता तो यह सफलतापूर्वक संपन्न न हो पाता. ( तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)