केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल में हिंदू शर्णार्थियों से कहा कि – मुझे बताया गया है कि बंगाल में हिंदू शरर्णार्थियों को नोटिस भेजा जा रहा है. जिसमें कहा गया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटाया जा सकता है. ऐसे शर्णार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है. बस वो नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) का आवेदन करें और हम सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें भारत की नागरिकता दी जाए.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लगाया गया. जिससे हमारे शर्णार्थियों को वोट देने का अधिकार मिले, साथ ही साथ भारतीय नागरिक के रूप में उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लागू किया गया था. इसके अलावा गृहमंत्री ने कोलकाता में स्वामी विवेकानंद की जन्मभूमि के दर्शन कर साधु संतों से मुलाकात की. (तस्वीर – अमित शाह फेसबुक पेज से साभार)