उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जनहित सबसे ऊपर है, ऐसे में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सजग, सतर्क और संवाद से काम लेना होगा. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवाद अगर समय रहते नहीं सुलझाए गए तो बड़े झगड़ों का रूप ले लेते हैं. इसलिए विवाद की स्थिति में तहरीर का इंतजार न करें. शांति और सुरक्षा के लिए फौरन जरूरी कदम उठाएं.
राजधानी लखनऊ में त्यौहारों (गंगा दशहरा और बकरीद) की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये वक्त कानून व्यवस्था के हिसाब से बहुत संवेदनशील होता है. इसलिए जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान अपनी-अपनी जगहों पर पिछली घटनाओं से सबक लेते हुए संभावित खतरों की पहचान करें. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)