फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का जयपुर में भव्य स्वागत किया गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें राम मंदिर का मॉडल खरीद कर गिफ्ट किया. मंदिर का मॉडल मिलने पर इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि अयोध्या जाना पड़ेगा. इमैनुएल मैक्रॉन गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए भारत आए हुए हैं. साथ ही इस बार फ्रांस की सेना की टुकड़ी भी परेड में शामिल हो रही है. जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रोड शो से पहले इमैनुएल मैक्रॉन ने जयपुर भ्रमण किया और यहां की प्रसिद्ध मसाला चाय भी पी.
मैक्रॉन-मोदी की दोस्ती
फ्रांस तो भारत का मित्र राष्ट्र रहा ही है. लेकिन यहां के मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती भी खास है. पिछले साल दोनों नेताओं के बीच कई मुलाकात हो चुकी है. जो इनकी गहरी दोस्ती की झलक दिखाती है. फ्रांस की बैस्टिल डे परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर चीफ गेस्ट शामिल हो चुके हैं. दोनों नेताओं ने मिलकर इंटरनेशनल सोलर अलायंस स्टार्ट किया था. राफेल डील के बाद इनकी दोस्ती और गहरी होती गई.
कट्टरपंथ के खिलाफ एक्शन के जाने जाते हैं मैक्रॉन
अभी कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने विदेश से फंडिंग पाने वाले विदेशी इमामों के देश में प्रवेश करने पर रोक लगा दी. यह फैसला इस वजह से लिया गया क्योंकि फ्रांस में कट्टरपंथ को बढ़ावा देने में विदेशी इमामों की भूमिका सामने आई. इसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने इस पर सख्ती दिखाई. इससे पहले एक स्कूल में शिक्षक की हत्या की घटना के बाद उन्होंने कहा था कि फ्रांस इस्लामिक आतंकवाद की बर्बरता से प्रभावित है. मैक्रॉन का कहना है कि सभी यूरोपीय देश असुरक्षित हैं. क्योंकि इस्लामी आतंकवाद का पुनरुत्थान हो रहा है. मैक्रॉन को कट्टरपंथी इस्लामीकरण से निपटने के लिए कानून लाने पर विरोध का भी सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्हें इस्लाम विरोधी बताया गया (Image Source – Narendra Modi के X एकाउंट से साभार)