उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कम छात्र संख्या वाले सरकारी प्राइमरी स्कूलों को मर्ज करने का फैसला किया है. इस मामले में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को खत भेजकर इस महीने के आखिर तक (30 जून तक) फैसला करने का ऑर्डर दिया गया है. इस आदेश के मुताबिक बीस से कम छात्रों वाले स्कूल मर्ज किए जाएंगे.
प्रदेश सरकार के मुताबिक इस फैसले का मकसद पढ़ाई की क्वालिटी को और बेहतर करना है. साथ ही साथ इससे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल, ड्रॉप आउट में कमी और क्वालिटी एजुकेशन मिलना संभव होगा. इस आदेश के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कम छात्र संख्या वाले स्कूलों का चिन्हीकरण और डेटाबेस तैयार करने को कहा गया है. (तस्वीर – एम योगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)