तबादलों में गड़बड़ी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों से काम छीन कर, इनके काम दो दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिए गए हैं. दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम हैं- महानिरीक्षक निबंधन समीर वर्मा और निदेशक प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं भवानी सिंह खंगारौत. इन्हें पद से हटा कर प्रतिक्षारत कर दिया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभाग में तबादलों में गड़बड़ी की शिकायतों पर 200 उपनिबंधकों और निबंधन लिपिकों के तबादलों पर रोक लगा दी थी. यही नहीं उन्होंने नियमों को अनदेखा कर किए गए ट्रांसफार्मर की जांच के आदेश दिए हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)