उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश और प्रदेश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा. जो सुरक्षा में सेंध लगाएगा, उसे यमराज का टिकट मिलेगा. Operation Sindoor, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से ये बात साबित हो चुकी है. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले Purvanchal Expressway के नाम पर हमें बेवकूफ बनाया गया. वे विकास नहीं करते थे बल्कि मुंबई की डी कंपनी के साथ साझेदारी करते थे. वो सुरक्षा में सेंध लगाते थे. जब कोई आतंकी घटना होती थी तो बदनाम आजमगढ़ होता था.
Gorakhpur Link Expressway का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि Azamgarh ने प्रदेश को दो-दो मुख्यमंत्री दिए, लेकिन इसके बाद भी Azamgarh पहचान के संकट से जूझता रहा. लेकिन आज डबल इंजन सरकार की कोशिशों से Azamgarh विकास की मुख्यधारा में शामिल हो चुका है. पहले Azamgarh के नाम से लोग डरते थे. लेकिन 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने Azamgarh की साड़ी, ब्लैक पॉटरी और हरिहरपुर के संगीत घराने को नई पहचान दी. पहले इनकी अनदेखी होती थी. लेकिन अब निरहुआ और नीलम सोनकर जब सांसद हुए तो जिले में विकास को रफ्तार मिली. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)