उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ते निर्देश के बाद प्रदेश की सभी विधानसभाओं में स्टेडियम के निर्माण को लेकर प्रस्ताव मांग लिए गए हैं. इसके बाद अब सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा. प्रमुख सचिव युवा कल्याण की ओर से प्रस्ताव मांगे गए हैं. हर विधानसभा क्षेत्र में स्टेडियम बनने से प्रदेश की खेल प्रतिभा में निखार आएगा और प्रदेश के ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.
बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर विधानसभा क्षेत्रों में एक मिनी स्टेडियम और हर मंडल में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा था. उन्होंने कहा था कि इन स्पोर्ट्स कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाए और इन्हें स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जोड़ा जाए. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)