उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में अचानक गोरखपुर की सड़कों पर निकल आए. इसके बाद उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे थे. इस दौरान वो गोरखपुर में रात में अचानक गोरखनाथ मंदिर से विकास कार्यों का जायजा लेने शहर में निकल पड़े. इस दौरान वो जागेश्वर पासी चौराहा, हड़हड़हवा फाटक और बशारतपुर में चल रहे विकास कार्यों को देखा और उससे जुड़े जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए.
विकास कार्यों का जायजा लेने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुआवजे को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों से ये सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी प्रभावित मुआवजे से वंचित न रह जाए. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)