तमिलनाडु के मदुरै शहर में भगवान मुरुगन के नाम पर हो रहे सम्मेलन में हिंदू एकता का आह्वान किया गया है. हिंदू मुन्नानी नाम की संस्था द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लिए लोग जुटे. इस दौरान हिंदू एकता और संस्कृति पर जोर देते हुए एकजुटता की अपील की गई. इस सम्मेलन से हिंदू नेताओं ने अपील की- अब वक्त आ गया है कि हिंदू समाज को अपनी ताकत दिखानी चाहिए.
इस मंच से आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी नास्तिक और Fake Secularism पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं उग्रवादी नहीं, प्रतिबद्ध हिंदू हूं. एक ईसाई को ईसाई बने रहने में, एक मुस्लिम को मुस्लिम बने रहने में किसी को समस्या नहीं होती. लेकिन जैसे ही कोई हिंदू अपने धर्म के लिए प्रतिबद्ध होता है, उसे सांप्रदायिक करार दे दिया जाता है. यही इनका Fake Secularism है.
जनसत्ता पार्टी के मुखिया पवन कल्याण ने मदुरै में आयोजित मुरुग भक्तरगल मणाडु सम्मेलन में कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी हमारे संविधान ने दी है. लेकिन अब इसका उपयोग सिर्फ हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाने के लिए किया जा रहा है. यह अब बंद होना चाहिए. वरना हमारे धर्म और आस्था को टिकाए रखना मुश्किल हो जाएगा.
पवन कल्याण ने कहा कि मैं इस्लाम और ईसाई धर्म का भी उतना ही सम्मान करता हूं, जितना अपने धर्म का. लेकिन मेरी भी एक गुजारिश है. मेरे धर्म का अपमान मत करो. आप मेरी आस्था का सम्मान न करो, पर उसका अपमान भी मत करो. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले कंडा षष्ठी कवचम जैसे धार्मिक स्तुति गीत का सार्वजनिक रूप से मजाक उड़ाया गया था. हिंदुओं की सहनसीलता को उनकी कमजोरी न समझा जाए. अगर बार बार उकसाया गया तो जवाब भी मिलेगा. धर्म की रक्षा हर भक्त का कर्तव्य है. (तस्वीर – पवन कल्याण फेसबुक पेज से साभार)