उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में जनता दरबार में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इन समस्याओं के फौरन समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर नागरिक को सेवा, सुरक्षा और सम्मान सरकार की पहली प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हर पीड़ित की समस्या पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इसमें हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार हर पीड़ित की समस्या की समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. सबको न्याय मिलेगा और सबकी पीड़ा दूर की जाएगी. जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी ने अपने परिजनों के साथ आए बच्चों से बातें की और उन्हें दुलार किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातें की और उन्हें चॉकलेट भी दिया. ( तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)