उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे को गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने का काम काफी दिनों से चल रहा है. जो बहुत जल्द मूर्त रूप लेगा. जल्द ही क़ॉरिडोर को बनाने का काम किया जाएगा.
अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गाजीपुर में अंधऊ-चौकिया बायपास को स्वीकृत करने के साथ ही शहर के कलेक्ट्रेट घाट से चितनाथ घाट नया कॉरिडोर बनवाने के लिए डीपीआर भी मंगवाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भौगोलिक और ऐतिहासिक नजरिए से भी यह जिला अहम है. इसका इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है. लेकिन काफी समय तक इसे अपनी पहचान के संकट से जूझना पड़ा. लेकिन आज मुझे खुशी है कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज इस जिले की पहचान बन चुके हैं. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)