भारतीय जनता पार्टी नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी में अब मुगल शासन नहीं आएगा. पीडीए पाकिस्तान डेवलपमेंट अथॉरिटी है. संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव भूल गए हें कि अब उत्तर प्रदेश में वह सरकार नहीं है जो आतंकियों को छोड़ दिया करती थी. अब वह सरकार भी नहीं है जो सिर्फ एक वर्ग विशेष के लिए काम करती थी. आज की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है.
संगीत सोम ने कहा कि – हैरानी होती है कि अखिलेश यादव कहते हैं कि पीडीए के लोग सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ पर जलाभिषेक करेंगे. अखिलेश यादव जी सीजनल हिंदू मत बनिए. अगर हिंदू बनना है तो परमानेंट बनिए, लेकिन आप बन नहीं सकते. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि आप उत्तर प्रदेश में मुगल शासन के आखिरी शासक थे. अब यूपी में न तो मुगलों का शासन लौटेगा और न ही आप शासक बन सकेंगे. (तस्वीर साभार- संगीत सिंह सोम फेसबुक पेज से साभार)