उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Emergency को लेकर Congress पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज के दिन कांग्रेस ने और उस समय की प्रधानमंत्री Indira Gandhi ने अपनी सत्ता बचाने के लिए संविधान का गला घोंटा था. वो चाहती थीं कि मेरी सत्ता बनी रहे चाहे लोकतंत्र रहे ना रहे.
उन्होंने कहा कि 25 जून की तारीख, जिस Constitution के निर्माण को लेकर, जिस Constitution को लागू करने को लेकर भारत ने अनगिनत बलिदान दिए थे. जिस लोकतंत्र को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अपना बलिदान दिया. उन्होंने किसी प्रकार का सहयोग देने में कोई कोताही नहीं की. उसी Constitution का गला घोंटने में कांग्रेस की सरकार को वक्त नहीं लगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सवाल उठता है कि क्या भी देश से बड़ा हो सकता है. (तस्वीर साभार- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)