यूपी के रामपुर में धर्मांतरण के एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. इस गैंग की दो महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दिल्ली से आई एक टीम ने रामपुर के इच्छाराम की मिलक गांव में लोगों का धर्मांतरण की कोशिश कर रही थी. सूचना मिलते ही बजरंगदल के सदस्यों ने थाने में शिकायत की.
इस मामले में हंगामा बढ़ते देख जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. आरोप है कि ये लोग रोजगार का लालच देकर धर्मांतरण के लिए लोगों को उकसा रहे थे. अब जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.