उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए संघर्ष करने वालों और उनके परिजनों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा देने का एलान किया है. आपातकाल की पचासवीं बरसी के मौके पर लखनऊ के लोक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ले एलान किया. उन्होंने कहा कि इस सुविधा को हम प्रदेश के अंदर लागू करेंगे. जिससे उनको इसकी सुविधा का फायदा मिल सके.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकतंत्र सेनानियों से अपील की – आप अपने-अपने जिलों में आकर ऐसे लोगों और दलों को बेनकाब करें, जिन्होंने सत्ता के लालच में संविधान और लोकतंत्र की हत्या की है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में संशोधन कर धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी शब्द जोड़ना भारत की आत्मा पर कुठाराघात था.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस को आपातकाल के लिए दलितों, वंचितों और पूरे देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए. बाबा साहब अंबेडकर ने अपनी लेखनी के जरिए जिन दलितों और वंचितों को अधिकार दिलाया था. कांग्रेस ने उनकी आवाज को दबाने का काम किया. (तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)