राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा कि संघ का मिशन यह सुनिश्चित करना है कि पूरा Hindu समाज अपनत्व और स्नेह की भावना के धागे से बंधा रहे. उन्होंने कहा कि जानवरों के विपरीत, मनुष्यों में बुद्धि होती है. बुद्धि का उपयोग बुद्धिमानी से करने पर वह और भी बेहतर बन सकता है, लेकिन उसी बुद्धि का गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर वह भी बुरा बन सकता है. उसे बुरा बनने में केवल स्नेह औऱ अपनत्व की भावना ही रोकती है.
पुणे में प्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक दिवंगत पीवाई खादीवाले की जीवनी के विमोचन के मौके पर संघ प्रमुख Mohan Bhagwat ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समाज को अपनेपन, स्नेह और करुणा की भावना की याद दिलाने की दिशा में भी काम करता है, जिसे वर्तमान में भुलाया जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक हर किसी को यही सिखाता है कि यदि कोई आपके प्रति अपनेपन की भावना दिखा रहा है तो आपको वैसा ही प्रेम और करुणा दिखानी चाहिए. संघ का काम यह देखना है कि पूरा Hindu समाज अपनत्व और स्नेह की भावना से बंधा रहे.