उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर एक रहने की सलाह दोहराई है. उन्होंने एक रहोगे तो नेक रहोगे नारे को दोहराते हुए दानवीर भामाशाह के आदर्शों को अपनाने और समाज को जातिगत विभाजन से मुक्त रहने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान सरकार की प्राथमिकता है. साल 2016 में लखनऊ में व्यापारी की निर्मम हत्या हुई और सुल्तानपुर में सर्राफा व्यापारी को गोली मारी गई. उस वत्त की सरकार लुटेरों और बदमाशों को संरक्षण दे रही थी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार व्यापारियों के हितों को संरक्षण देने और उनकी सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. लखनऊ में दानवीर भामाशाह जयंती और व्यापारी कल्याण दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित एक समारोह में कहा कि जाति के नाम पर समाज को बांटने वाले ये वही लोग हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते हुए माफिया के सामने नाक रगड़ी और सत्ता को गिरवी रख दिया था. जाति के नाम पर वोट बैंक की सियासत करने वाले लोग आज भी समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. पहले नौकरी के नाम पर वसूली करते थे, अब जाति के नाम पर बांटने का काम कर रहे हैं. ( तस्वीर- एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)