मन की बात के 123वें एपीसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि इस दौरान लोकतंत्र की हत्या की गई और भारत के लोगों को परेशान किया गया. अनेक लोगों को कठोर यातनाएं दी गईं. मीसा के तहत किसी को भी ऐसे ही गिरफ्तार कर लिया जाता था. उन पर ऐसे ही अमानवीय अत्याचार किए गए. आखिर में जनता की जीत हुई और आपातकाल हटा लिया गया. जनता की जीत हुई और आपातकाल लगाने वालों की हार हुई.
योग दिवस की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी इस समय योग की ऊर्जा और अंतरार्ष्ट्रीय योग दिवस की स्मृतियों से भरे होंगे. इस बार भी 21 जून को देश-दुनिया के करोड़ों लोगों ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया. आप सभी को याद होगा कि दस साल पहले इसकी शुरुआत हुई. अब दस साल में ये सिलसिला हर साल पहले से भी ज्यादा भव्य बनता जा रहा है. इससे साबित होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दैनिक जीवन में योग को अपना रहे हैं. (तस्वीर- नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)