उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि – उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. हालांकि अखिलेश यादव ने भी इस बधाई का जवाब पूरे सम्मान के साथ दिया. अपने जवाब में अखिलेश यादव ने लिखा कि- आपकी शुभकामनाओं के लिए हार्दिक धन्यवाद.
मुख्यमंत्री की ये बधाई उस वक्त आई है, जब पिछले दिनों दोनों नेताओं के बीच बयानबाजी में तल्खी नजर आई थी. अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधते रहे हैं. इसी तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार और क्राइम को लेकर पिछली समाजवादी पार्टी सरकार को टार्गेट करते हैं. (तस्वीर साभार- सोशल मीडिया साइट एक्स)