उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है. प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए गए. शाम 6 बजे तक लक्ष्य पाने के बाद कुल 37.21 करोड़ पौधे लगाए गए. वहीं वन विभाग ने एक स्थान पर एक साथ 2100 लोगों द्वारा पौधों का रोपण करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया. प्रदेश के 6 लाख स्थानों पर करीब साढ़े 6 करोड़ लोग पौधारोपण अभियान में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह अभियान समाप्त नहीं हुआ है. यह तो हरियाली क्रांति की शुरूआत है. मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि आपने जो पौधा लगाया है उसे परिवार का सदस्य मानकर उसकी देखभाल करें. जब हर पौधा जीवित रहेगा, तब यह संकल्प सार्थर्क होगा. वन मंत्री डॉ अरुण कुमार ने कहा कि अब फोकस इन पौधों को बचाने पर रहेगा. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)