उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि – लूट और भ्रष्टाचार उजागर होने से बबुआ बौखला गए हैं. उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा. क्योंकि अब उनके मनमाफिक कुछ भी नहीं होता. मुख्यमंत्री योगी ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के टेंडर और जेपीएनआईसी से जुड़े आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि साल 2017 से पहले प्रदेश में योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार का तांडव मचा हुआ था.
सपा सरकार ने जो टेंडर निकाला था उमें 314 किलोमीटर लंबे और 110 मीटर चौड़े पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए जो टेंडर निकाला था उसकी लागत 15200 करोड़ रुपए थी. जबकि बीजेपी सरकार ने इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 120 मीटर की और फिर से टेंडर निकाला तो 11800 करोड़ रुपए लागत आई. गोरखपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरू पूर्णिमा पर गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर के रूप में गुरू-शिष्य परंपरा का निर्वाह किया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)