उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी चिंतक लोहिया को रामभक्त बताते हुए आज के समाजवादी पार्टी नेताओं को रामद्रोही कहा. रामभक्तों पर गोली चलवाने वालों की दुर्गति तय है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरू पूर्णिमा पर भगवान राम और रामायण का महत्व समझाते हुए कहा कि देश भर में रामायण मेले की शुरुआत करने वाले रामभक्त लोहिया के वर्तमान चेले खुद को उनका अनुयायी तो बोलते हैं, लेकिन उनका अनुसरण नहीं करते.
गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखनाथ मंदिर परिसर में श्रीराम कथा के विश्राम अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ही एक ऐसा देश है. जिसने दुनिया को कृतज्ञता ज्ञापित करना सिखाया. उन्होंने कहा कि लोहिया कांग्रेस के प्रखर विरोधी थे. आजादी के बाद भारत की अखंडता और भारतीयों की एकजुटता को लेकर जब कुछ लोगों ने आशंका जताई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि राम, कृष्ण और शंकर की पूजा होने तक भारत की एकजुटता पर सवाल उठ ही नहीं सकता. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)