महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि – मैं हिंदुओं के वोट से विधायक बना हूं. गोल टोपी और दाढ़ी वालों ने उन्हें वोट नहीं दिया. इसलिए अगर वो हिंदुओं का समर्थन नहीं करेंगे, तो क्या उर्दू बोलने वालों का समर्थन करेंगे. वे हरे सांप हैं. मुंबई का डीएनए हिंदू है. उन्होंने कहा कि देश और राज्य में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है. जब तक हम हैं, हिंदुओं को कोई नहीं डरा सकता. हम हिंदुओं के चौकीदार यहां बैठे हैं.
नितेश राणे ने कहा कि महाराष्ट्र नवनिर्माण पार्टी केवल गरीब हिंदुओं को निशाना बनाती है. क्योंकि उन्होंने इस हिंदू राष्ट्र को बांटने और जिहादियों को खुश करने का ठेका ले रखा है. वो नए नियम हिंदुओं पर थोपते हैं. वहीं नियम वो शेख पर कब थोपेंगे. मोहम्मद अली रोड और बेहरामपाड़ा में घूमते वक्त उनके सुर नरम पड़ जाते हैं. बता दें कि नितेश राणे अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. ( तस्वीर – Nitesh Rane फेसबुक पेज से साभार)