धर्मांतरण के लिए लालच देने वाले गैंग अब धमकी ही नहीं देते, अब वो धर्मांतरण ना करने पर अपने शिकार के घर में घुसकर तोड़फोड़ भी करते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है यूपी के फर्रुखाबाद में जहां धर्म परिवर्तन कराने वालों ने धर्म परिवर्तन नहीं करने पर एक वाल्मीकि परिवार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की. इन लोगों ने पीड़ित परिवार के घर में लगी धार्मिक तस्वीरों को पैरों से कुचला और इन लोगों की हत्या की धमकी दी.
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट लिख ली है. बता दें कि यहां वाल्मिकि समाज के लोगों को धर्मांतरण के लिए टार्गेट किया जा रहा है. इन्हें नौकरी और पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए तैयार किया जाता है. ऐसे में अगर कोई अपना धर्म बदलने से मना करता है तो उन्हें निशाना बनाया जाता है.