उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अवैध मतांतरण देश और समाज के खिलाफ गहरी साजिश है. जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं. यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. ऐसी एक्टिविटी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि लालच और डर के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है. जो संविधान और सामाजिक समरसता के खिलाफ है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गुरु तेज बहादुर महाराज साहिब के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित संदेश यात्रा का स्वागत और सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. हाल ही में अवैध धर्मांतरण के एक बड़े नेटवर्क का बलरामपुर में पर्दाफाश हुआ है. बता दें कि यह संदेश यात्रा लखनऊ से शुरू होकर कानपुर, इटावा, आगरा होकर दिल्ली के शीशगंज गुरुद्वारा तक जाएगी. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)