धर्मांतरण के मामले में आरोपी छांगुर बाबा को लेकर रोजान नए खुलासे हो रहे हैं. लखनऊ में छांगुर का शिकार एक पीड़िता ने कई अहम खुलासा किया है कि – छांगुर बाबा ने उसका धर्म परिवर्तन कराया. उसके बाद उसके गुर्गों ने अलग-अलग शहरों में मेरे साथ गैंगरेप किया. इसके बाद मैंने सहारनपुर के थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने छांगुर के प्रेशर में कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने दावा किया कि छांगुर बाबा के सऊदी अरब में पांच सौ ज्यादा एजेंट हैं.
लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़िता ने कहा कि हिंदू लड़कियां पाकिस्तान और दूसरे मुस्लिम देशों में भेजी जा रही हैं. इस काम में समाजवादी पार्टी का नेता भी छांगुर बाबा से मिला हुआ है. उसने बताया कि छांगुर बाबा बलरामपुर के बाद फरीदाबाद और हरियाणा में धर्मांतरण का जाल फैला रहा था. पीड़िता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है.