उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अवैध धर्मांतरण के लिए अनुसूचित जाति के लोगों को लालच और भय के जरिए धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा है. जो संविधा और सामाजिक समरसता के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई होगी. यह देश औऱ समाज के खिलाफ गहरी साजिश है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार अवैध धर्मांतरण के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई कर रही है. कुछ ताकतें योजनाबद्ध तरीके से देश के स्वरूप को बदलने की कोशिश कर रही हैं. यह समाज को तोड़ने और धार्मिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने की साजिश है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए छांगुर बाबा वाले मामले में वो लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)