उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बन रही बायोपिक – अजय – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी की रिलीज पर संकट के बादल घिरते नजर आ रहे हैं. फिल्म के मेकर्स सेंसर बोर्ड के खिलाफ बॉम्ब हाईकोर्ट पहुंच गए हैं.
मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर रिलीज के लिए सर्टिफिकेट देने में मनमाने तरीके से देरी करने का आरोप लगाया है. मामले पर बॉम्बे हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी. बता दें कि यह फिल्म एक अगस्त को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है. जो शांतनु गुप्ता की किताब – द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर से प्रेरित है.(तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)