उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में हाईवे कांवड़ लेकर गुजरते शिवभक्तों पर फूल बरसाए. उन्होंने कहा कि कांवड़ियों की यात्रा को सुगम रूप से संपन्न कराना हमारी सरकार की प्रथामिकता है. लेकिन हुड़दंग और तोड़फोड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ एक्शन होगा. सीसीटीवी के जरिए ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि कानून को हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांवड़ यात्रा में तोड़फोड़ और उपद्रव करने वालों के पोस्टर चिपकाए जाएंगे और यात्रा खत्म होने के बाद इन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की है. जो भी उपद्रवियों के भेष में छिपे हैं वो सब बेनकाब होंगे. (तस्वीर -एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)