कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरलीधरन ने कहा है कि शशि थरूर अब हमारे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि थरूर कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य जरूर हैं लेकिन उनके हालिया बयानों और रुख ने पार्टी की आंतरिक एकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. शशि थरूर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलते, तब तक उन्हें तिरुवनंतपुरम में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं बुलाया जाएगा. वह अब हमारे साथ नहीं है, इसलिए उनके बहिष्कार की बात ही नहीं उठती.
इससे पहले Shashi Tharoor का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश पहले आता है औऱ पार्टी देश को बेहतर बनाने का जरिया है. थरूर ने कहा था कि कई लोग उनकी आलोचना इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में देश और सीमाओं से जुड़े घटनाक्रम पर सशस्त्र बलों और केंद्र सरकार का समर्थन किया. मैं अपने रुख पर कायम रहूंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि यह देशहित में सही है. (तस्वीर- सोनिया गांधी फेसबुक पेज से साभार )