पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने सवाल उठाया है कि – कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी की है. जब भी हमारी सेना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती है. कांग्रेस के नेता इस्लामाबाद के वकील ज्यादा लगते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले में कांग्रेस हमेशा दुश्मन को बचाने में जुट जाती है.
बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अब गद्दार संगठन बन चुकी है. आज जो कांग्रेस अपनी आजादी की लड़ाई में भागीदारी पर गर्व करती है. उसकी क्या हैसियत रह गई है. राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ एमओयू पर साइन करते हैं. इनके ऊपर भारी भ्रष्टाचार के आरोप हैं. इन्होंने देश को बेचने की ठान ली थी. लेकिन बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ गए. अब ये मजबूत नेतृत्व पचा नहीं पा रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर बेतुके सवाल उठाए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि – सरकार ऑपरेशन सिंदूर के नुकसान को छिपा रही है. युद्ध में दोनों पक्षों को नुकसान होता है. मुझे लगता है कि भारत को भी नुकसान हुआ होगा. इसे खुलकर बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे. क्या पता वे देश के ही आतंकवादी हों. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वो पाकिस्तान से आए थे. इसका कोई सबूत नहीं हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि चिदंबरम के इस बयान से पाकिस्तान को क्लीन चिट मिलती है. कांग्रेस उसे बेगुनाह साबित करने की कोशिश कर रही है. जाहिर चिदंबरम का यह बयान अब पाकिस्तान भुनाएगा. पहले भी कांग्रेस नेताओं द्वारा ऐसे बयान दिए गए, जिससे पाकिस्तान को अपनी फजीहत से बचने में मदद मिली. कांग्रेस नेताओं के बयान हमेशा पाकिस्तान के पक्ष में नजर आता है.