उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलों के जरिए देश-प्रदेश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने के मामले में उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य है. Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि सरकार से मिले प्रोत्साहन से प्रदेश के खिलाड़ियों ने Olympics, एशियाड, Commonwealth Games, World Championships और National Games से मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की खेल नीति के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश सरकार सरकारी नौकरी की सुविधा प्रदान कर रही है.
Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि खेलों से संबंधित अवस्थापना सुविधाओं के विकास और खिलाड़ियों के प्रोस्ताहन के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. पिछले 8 साल में इसके नतीजे भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि एक तरफ ग्रामीण स्तर पर स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है तो दूसरी तरफ पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानजनक पुरस्कार राशि देने के साथ उन्हें Government Job प्रदान की जा रही है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)