चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए कहा कि जब राहुल गांधी को आपत्ति जताने के लिए बुलाया जाता है तो वह आते नहीं और अब आयोग के कर्मचारियों को धमका रहे हैं. चुनाव आय़ोग ने कहा कि वो ऐसे आरोपों को नजरअंदाज करता है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान पर ध्यान ना देने और निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के बयान को भ्रामक, तथ्यहीन और धमकाने वाला करार दिया है.
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पास वोट चोरी के पुख्ता सबूत हैं. हमारे पास एटम बम है, जब फटेगा तो चुनाव आयोग बचेगा नहीं. चुनाव आयोग में जो भी वोट चुराने का काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं. आप हिंदुस्तान के खिलाफ काम कर रहे हैं, जो देशद्रोह है. आप कहीं भी हों, चाहे आप रिटायर ही क्यों न हो जाएं. हम आपको ढूंढ निकालेंगे. इससे पहले अपने एक बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि मैं चुनाव आयोग को एक मैसेज देना चाहता हूं अगर आपको लगता है कि आप इससे बच निकलेंगे, अगर आपके अधिकारी सोचते हैं कि वे बच जाएंगे तो ये आपकी गलतफहमी है. हम आपको बचके जाने नहीं देंगे. (तस्वीर -राहुल गांधी फेसबुक पेज से साभार)