आज मैं Operation Sindoor के बाद पहली बार काशी आया हूं. जब 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उनके परिवार की पीड़िता उन बच्चों का दुख और उन बेटियों की वेदना, मेरा मन दुख से भर गया था. तब मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना कर रहा था कि उन्हें ये दुख सहन करने की शक्ति दें. मैंने जो वचन दिया था वो भी पूरा हुआ ये महादेव के आशीर्वाद से पूरा हुआ है. ये बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कही.
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी ने 2,183.45 करोड़ रुपए की लागत वाली 52 विकास परियोजनाओं को उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त जारी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन दिनों जब काशी में गंगा जल लेकर जाते हुए शिव भक्तों की तस्वीरें देखने का अवसर मिल रहा है और खास कर जब हमारे यादव बंधु बाबा का जलाभिषेक करने निकलते हैं तो वो बहुत ही मनोरम दृश्य होता है. इस बारे में जब काशी से धन जाता है तो अपने आप में प्रसाद बन जाता है. उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि सरकार के पक्के इरादों का उदाहरण बन गई है. इससे यूपी के किसानों को लाभ मिल रहा है. (तस्वीर – नरेंद्र मोदी फेसबुक पेज से साभार)