विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाने, विखंडित हिंदू समाज को एक करने और विखंडित करने वाली शक्तियों के खिलाफ हिंदू समाज की एकजुटता का अब वक्त आ गया है. इसके साथ ही जाति, भाषा, प्रांत, क्षेत्र और लिंग के आधार पर हिंदू समाज को अलग करने की विभाजनकारी मानसिकता को हिंदू समाज की एकजुटता से जवाब देने का हम सबकों संकल्प लेना चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की माधव ज्ञान केंद्र नैनी में आयोजित योजना बैठक में केंद्रीय उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, संतों, सामाजिक संगठनों के साथ संपूर्ण हिंदू समाज को आह्वान कर ऐसी शक्तियों को पहचान कर उन्हें समाप्त किया जाए. कभी पीडीए, कभी भीम, कभी आर्य-द्रविड़ तो कभी भाषा जाति, राज्य क्षेत्र और वार्ड तो कभी ओआरपी की बात करने वाली इस विघटनकारी शक्तियों का जवाब संगठित और समर्थ हिंदू समाज ही दे सकता है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)