उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ को 1194 करोड़ रुपए की सौगात दी है. उन्होंने यहां विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की. बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली को रुद्रावनम पार्क की सौगात देंगे. इस प्रस्तावित पार्क में भगवान शिव की कांस्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई भारी तबाही पर दुख जताया है. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. बता दें कि इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई है. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)