उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन से पहले सस्ते आवास का तोहफा दिया है. उन्होंने आगरा में अटलपुरम टाउनशिप का शिलान्यास किया है. इस आवासीय योजना में भूखंड प्राप्त करने के लिए रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी आठ अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी. बता दें कि तीन चरणों में 11 सेक्टर में 1,430 आवासीय भूखंडों की बिक्री लॉटरी से होगी. पहले चरण में सेक्टर एक में 322 भूखंड हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों के जो प्रस्ताव आए हैं उन्हें कार्ययोजना में शामिल करें. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. इस इलाके में चंबल नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का निर्देश दिया. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)