उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की 1.23 करोड़ बहनों को रक्षा बंधन पर तोहफा दिया है. इस दिन ये बहनें सरकारी बसों में बिना टिकट के मुफ्त यात्रा कर सकेंगी. यह सुविधा तीन दिन तक रहेगी. जिससे सारी बहनों को अपने भाइयों को राखी बांधने जाने में कोई असुविधा ना हो. बता दें कि इस योजना का लाभ विशेषकर गरीब और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को मिलेगा.
प्रदेशी की योगी सरकार नारी शक्ति और उसके सशक्तिकरण पर जोर देती रही है. प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम योजनाएं भी चला रही है. जिससे प्रदेश की महिलाएं सशक्त हुई हैं. अब वो अपने परिवार की तरक्की में मजबूत योगदान कर रही हैं. सरकार का मानना है कि एक सशक्त समाज का निर्माण तभी हो सकता है जब उस समाज की महिलाएं सशक्त हों. (तस्वीर – एमयोगी आदित्यनाथ फेसबुक पेज से साभार)