पूरे देश लव जिहाद की घटनाओं की जैसे बाढ़ सी आ गई है. हर गांव-शहर में लव जिहाद के लगातार मामले आ रहे हैं. इन घटनाओं को रोक पाने में प्रशासन को नाकाम होते देख अब हिंदू समाज की चिंता बढ़ती जा रही है. ऐसे में हिंदू समाज एकजुट होकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जुट रहा है. मध्य प्रदेश में उज्जैन के खाचरोद में हिंदू समाज ने पंचायत बुलाई, जिसमें पांच हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. पंचायत के बाद रैली भी निकाली गई. इस रैली में न केवल महिलाएं, युवा और सामाजिक संगठन के लोग तो शामिल हुए ही तमाम साधु भी इस रैली में शामिल हुए. इस पंचायत में सहमति से इन जिहादी सोच वाले लोगों के आर्थिक बहिष्कार का फैसला लिया गया.
पहले नाम बदल कर धोखा, रेप के बाद धर्मांतरण का दबाव
लव जिहाद का जहर इस कदर फैल चुका है कि ये अब हिंदू समाज की मासूम बच्चियों को लील रहा है और हिंदू समाज बेबस नजर आ रहा है. कानून और सरकारें हाथ पर हाथ धरे बैठी हैं. जाने किस बात का इंतजार है. वहीं समाज में ऐसी घटनाओं को लेकर गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. मुस्लिम युवकों द्वारा नाम बदल कर पहले हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया जाता है. इसके बाद उनके साथ रेप या फिर शादी के बाद उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला जाता है. अपना सब कुछ गंवा चुकी मासूम बच्ची धर्म बदलने को मजबूर हो जाती है.
जिस तरह से लव जिहाद को विदेशी फंडिंग मिल रही है. लव जिहाद के गैंग हर गली में भूखे भेड़ियों की तरह हिंदू लड़कियों पर आंख गड़ाए बैठी हैं. उन्हें जिस तरह लव जिहाद के लिए शिकार बनाने पर पैसे दिए जाते हैं. इससे साफ है कि यह एक गहरी साजिश है, जिसे बड़ी ताकतें हिंदु समाज को कमजोर करने के लिए रच रही हैं. ऐसे में हमें बहुत सजग रहने की जरूरत है. हिंदू समाज की बच्चियों को भी समझदारी दिखानी होगी. लव जिहाद के इतने केस सामने आने के बाद उनकी आंखें नहीं खुल रही है. उन्हें समझना होगा कि हम साजिशों से घिरे हैं. हमारे गौरवशाली अस्तिस्व के दुश्मन हमारे आसपास ही रह रहे हैं. ऐसे में उज्जैन हुई इस पंचायत से बड़ी उम्मीदें जगती हैं. उम्मीद है कि देश के दूसरे हिस्सों में भी ऐसी जागरुकता आएगी.